Vistaar NEWS

CG News: भारी बारिश के चलते स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, इतने दिनों तक रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

CG News

स्कूल और आंगनबाड़ी बंद

CG News: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है. लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं धमतरी में भी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, खेतों में पनि भर गया है. इसे देखते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज स्कूल और आंगनबाड़ी को बंद करने के निर्देश दिए है.

भारी बारिश के चलते स्कूल-आंगनबाड़ी बंद

धमतरी में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, कई जगहों पर जलभराव है. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. ऐसे में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बारिश के चलते स्कूल और आंगनबाड़ी में आज छुट्टी के निर्देश दिए है. कलेक्टर ने लिखा कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण से आज विद्यालय में अवकाश रखा गया है.

ये भी पढ़ें- अजब-गजब मामला! थाने से ही लैपटॉप ले उड़े चोर, कई साल के अपराध की थी जानकारी

त्रिवेणी संगम में बढ़ा जल स्तर

धमतरी जिले में हो रहे बारिश का प्रभाव संगम पर नजर आता है, त्रिवेणी संगम का बढ़ा जल स्तर भी बढ़ गया है. कुलेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़िया डूब गई है. संगम क्षेत्र में तेजी से बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

गंगरेल बांध में भी भरा पानी

बारिश से गंगरेल बांध की स्थिति में सुधार आया है. लगातार बारिश से बांध में पानी की आवक बनी हुई है. 32 टीएमसी वाले गंगरेल बांध में अब 16 टीएमसी पानी भर चुका है. लगातार बारिश से 18 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है. वहीं 400 क्यूसेक गंगरेल बांध से पानी छोड़ा जा रहा है…कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. प्रदेश का सबसे बड़ा रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में अब 50 प्रतिशत पानी भर चुका है. गंगरेल बांध अब मुस्कुराने लगा है.

Exit mobile version