CG News: बिलासपुर शहर और आसपास के इलाकों में इन दिनों चोर गिरोहों की सक्रियता ने आमजन की नींद उड़ा दी है. बीते महज 10 दिनों के भीतर सिविल लाइन, सरकंडा, सकरी, सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों में स्थानीय चोरों को पकड़ने में सफलता जरूर पाई है, लेकिन बड़ी और संगठित चोरियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इन वारदातों के पीछे दूसरे जिलों और राज्यों से आए संगठित चोर गिरोहों की भूमिका मानी जा रही है, जो रेकी कर सुनसान मकानों, दुकानों और संस्थानों को निशाना बना रहे हैं.
बिलासपुर में बढ़ा चोर गिरोहों का आतंक
शहर और आउटर क्षेत्रों में इन दिनों अनजान फेरीवाले, दुकानदार, भिक्षावृत्ति करने वाले और घुमंतू लोग बड़ी संख्या में घूमते नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा न तो इनका सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और न ही मुसाफिरी दर्ज की प्रक्रिया का पालन हो रहा है. गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में संदिग्ध आवाजाही बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं.
पिछले 10 दिनों की चोरी की कुछ घटनाएं
- सरकंडा: सूने किराये के मकान का ताला तोड़कर नकदी व इलेक्ट्रॉनिक सामान 45 हजार की चोरी, हालांकि इस मामले को सुलझा लिया गया है.
- सिरगिट्टी: एटीएम मशीन से छेड़छाड़, तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास, मशीन ठप.
- सकरी: घुरू क्षेत्र के मकान से पंखे, पीतल-स्टील सामान व चावल चोरी, नुकसान 75 हजार.
- सकरी: शिक्षक के सूने घर से नकदी, कपड़े और चांदी के सिक्के चोरी.
- सिविल लाइन: किराये के मकान से 65 हजार नकदी व जेवरात चोरी, ताले और कुंदे टूटे.
- सिविल लाइन: सूने घर से 45 हजार नकदी व सीसीटीवी डीवीआर चोरी.
- सिविल लाइन: ज्वेलरी शॉप से 3.75 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी, चाेर सीसीटीवी में कैद.
- सिविल लाइन: बैंक मैनेजर के घर से नकदी व डीवीआर चोरी, ताला काटकर वारदात.
- सिविल लाइन: इलेक्ट्रिकल दुकान से 20,700 रुपये चोरी, शटर उखाड़कर घुसे चोर.
- सिविल लाइन: दो दुकानों से एक ही रात में हजारों की नगदी चोरी.
- सिविल लाइन: कपड़ा दुकान से 66,645 रुपये चोरी, चार चोर सीसीटीवी में कैद.
- सकरी: मजदूर के घर से बाइक और नकदी पार.
- सरकंडा: सूने क्वार्टर से जेवर, दस्तावेज और एसी पार्ट चोरी.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के जरूरी खबर, हाई कोर्ट ने कहा- पदोन्नति से वंचित करना असंवैधानिक, नियमों में संशोधन का दिया आदेश
हाईकोर्ट आवासीय परिसर में तीन घरों में सिलसिलेवार चोरी, अब तक खुलासा नहीं.
पुलिस लगातार बाहरी लोगों की जांच कर रही है. इसके अलावा गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई भी कर रही. चोरियों के मामलों का भी लगातार खुलासा हुआ है. कुछ मामले पेडिंग हैं, उन्हे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
