Vistaar NEWS

CG News: बिलासपुर में बढ़ा चोर गिरोहों का आतंक, 10 दिन में डेढ़ दर्जन चोरियां, कई मामलों में मिली सफलता

Bilaspur

बिलासपुर में बढ़ा चोर गिरोहों का आतंक

CG News: बिलासपुर शहर और आसपास के इलाकों में इन दिनों चोर गिरोहों की सक्रियता ने आमजन की नींद उड़ा दी है. बीते महज 10 दिनों के भीतर सिविल लाइन, सरकंडा, सकरी, सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों में स्थानीय चोरों को पकड़ने में सफलता जरूर पाई है, लेकिन बड़ी और संगठित चोरियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इन वारदातों के पीछे दूसरे जिलों और राज्यों से आए संगठित चोर गिरोहों की भूमिका मानी जा रही है, जो रेकी कर सुनसान मकानों, दुकानों और संस्थानों को निशाना बना रहे हैं.

बिलासपुर में बढ़ा चोर गिरोहों का आतंक

शहर और आउटर क्षेत्रों में इन दिनों अनजान फेरीवाले, दुकानदार, भिक्षावृत्ति करने वाले और घुमंतू लोग बड़ी संख्या में घूमते नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा न तो इनका सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और न ही मुसाफिरी दर्ज की प्रक्रिया का पालन हो रहा है. गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में संदिग्ध आवाजाही बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं.

पिछले 10 दिनों की चोरी की कुछ घटनाएं

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के जरूरी खबर, हाई कोर्ट ने कहा- पदोन्नति से वंचित करना असंवैधानिक, नियमों में संशोधन का दिया आदेश

हाईकोर्ट आवासीय परिसर में तीन घरों में सिलसिलेवार चोरी, अब तक खुलासा नहीं.
पुलिस लगातार बाहरी लोगों की जांच कर रही है. इसके अलावा गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई भी कर रही. चोरियों के मामलों का भी लगातार खुलासा हुआ है. कुछ मामले पेडिंग हैं, उन्हे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

Exit mobile version