Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा अपडेट, CM साय ने दिए निर्देश, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे और इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी पदों के लिए भर्ती परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं की ओर से की जाएगी. वहीं, भर्ती के लिए फरवरी 2026 तक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

कब होगी 5000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती?

नहीं बढ़ाई जाएगी 2023 परीक्षा भर्ती की मान्यता

इस रिव्यू मीटिंग में शिक्षक भर्ती परीक्षा–2023 से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान यह फैसला लिया गया कि परीक्षा–2023 की प्रतीक्षा सूची की मान्यता नहीं बढ़ाई जाएगी, ताकि पिछले वर्षों में उत्तीर्ण युवाओं को भी शासकीय सेवा में आने का मौका दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- ‘साहब मैं जिंदा हूं, SDM ने मेरी जमीन मेरे भतीजे के नाम की दी है…’ कलेक्टर से बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से युवाओं को शिक्षक भर्ती का इंतजार है.

Exit mobile version