छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा अपडेट, CM साय ने दिए निर्देश, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
CM विष्णु देव साय
CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे और इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी पदों के लिए भर्ती परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं की ओर से की जाएगी. वहीं, भर्ती के लिए फरवरी 2026 तक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
कब होगी 5000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती?
- 22 जनवरी को मंत्रालय महानदी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
- इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की.
- इस मीटिंगल में CM विष्णु देव साय ने राज्य में शिक्षकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए.
- CM साय ने निर्देश दिए कि उक्त शिक्षक भर्ती व्यापमं के माध्यम से की जाएगी.
- इन 5000 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए फरवरी 2026 तक विज्ञापन जारी किया जाएगा.
- CM साय ने कहा कि इससे समयबद्ध तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी.
नहीं बढ़ाई जाएगी 2023 परीक्षा भर्ती की मान्यता
इस रिव्यू मीटिंग में शिक्षक भर्ती परीक्षा–2023 से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान यह फैसला लिया गया कि परीक्षा–2023 की प्रतीक्षा सूची की मान्यता नहीं बढ़ाई जाएगी, ताकि पिछले वर्षों में उत्तीर्ण युवाओं को भी शासकीय सेवा में आने का मौका दिया जा सके.
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से युवाओं को शिक्षक भर्ती का इंतजार है.