Chath Special Train: छत्तीसगढ़ से छठ पूजा के लिए यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ से यूपी-बिहार के बीच 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसमें चर्लपल्ली-बरौनी, दुर्ग-पटना, गोंदिया-पटना और हावड़ा-नागपुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
चर्लपल्ली-बरौनी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों के लिए चर्लपल्ली से बरौनी के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. गाड़ी संख्या 07093 चर्लपल्ली-बरौनी छठ पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर 2025 को चर्लपल्ली से रवाना होगी. वहीं गाड़ी संख्या 07094 बरौनी-चर्लपल्ली स्पेशल 27 अक्टूबर 2025 को बरौनी से लौटेगी. यह बीच ट्रेन गोंदिया, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के रास्ते होते हुए गुजरेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं.
हावड़ा-नागपुर अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन
पूर्व दिशा से आने वाले यात्रियों के लिए हावड़ा-नागपुर अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन (01066) चलाई जा रही है. इस विशेष अनरिजर्व्ड ट्रेन से हावड़ा से आने वाले यात्रियों को आरक्षित बर्थ और यात्रा सुविधा मिल सकेगी. ये ट्रेन 24 अक्टूबर 2025 को हावड़ा से रात 9:30 बजे रवाना होकर नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया होते हुए गुजरेगी. ट्रेन में 2 एसएलआर और 16 सामान्य कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल ट्रेन
छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन (08795/08796) चलाई जा रही है. यह ट्रेन दुर्ग से 25 अक्टूबर की रात 12:30 बजे रवाना होगी. वहीं रायपुर (1:20 बजे), भाटापारा (2:17 बजे), बिलासपुर (3:30 बजे), चांपा (4:30 बजे) झारसुगुड़ा होते हुए, अगले दिन शाम 4:00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी ट्रेन पटना से 26 अक्टूबर रात 9:45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इसमें कुल 21 कोच होंगे जिसमे 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 4 स्लीपर, 8 एसी थ्री, 2 एसी थ्री इकॉनमी, 1 एसी टू, और जनरेटर कार होंगे.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 21st installment: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट
गोंदिया-पटना-गोंदिया छठ स्पेशल ट्रेन
ये छठ स्पेशल ट्रेन बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में चलेगी. गोंदिया-पटना ट्रेन (08889) गोंदिया से 25 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ (1:26 बजे), राजनांदगांव (1:50 बजे), दुर्ग (2:45 बजे), रायपुर (3:35 बजे), भाटापारा बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, होते हुए अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में पटना-गोंदिया ट्रेन (08890) पटना से 26 अक्टूबर शाम 6:10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3 बजे गोंदिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होगे, जिसमें 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 12 स्लीपर और 2 एसी टू शामिल हैं.
