CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे है, वहीं अब दुर्ग जिले के अमलेश्वर में धर्मांतरण को लेकर बवाल मचा है. बजरंग दल ने अमलेश्वर क्षेत्र में एक घर पर धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया है.
अमलेश्वर क्षेत्र में एक घर में कराया जा रहा धर्मांतरण
धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए है. और जमकर हंगामा कर रहे है. वहीं घर के अंदर 60 से ज़्यादा लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही है. पड़ोसी हर हफ़्ते धर्मांतरण कराने का आरोप लगा रहे है.
ये भी पढ़ें- स्कूल की महिला शिक्षिका की दबंगई! प्रिंसिपल की चप्पल से कर दी पिटाई, Video वायरल
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
धर्मांतरण पर बवाल के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे. पुलिस मामले को शांत कराने में लगी है.
