Vistaar NEWS

CG Destination Wedding Spots: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज, चित्रकोट-मैनपाट बन रहे शादियों के हॉट स्‍पॉट

CG Destination Wedding Spots

डेस्टिनेशन वेडिंग स्‍पॉट

Destination Wedding Spots: शादी हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्‍सा है और हर कोई इसे खास बनाना चाहता है. इसके लिए लोग शहर से कहीं दूर बाहर प्रकृति के बीच जाकर प्री वेडिंग और शादी करना पसंद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्‍या में लोग डेस्टिनेशन वेडिंग पसंद कर रहे हैं. ये कल्चर काफी ट्रेंड करने लगा है, जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने भी अपने रिसॉर्ट व लॉन को शादियों के लिए देना शुरू कर दिया है.

प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ों और नेचर स्‍पॉट- चिल्फी घाटी, चित्रकोट जलप्रपात, जशपुर और मैनपाट में लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद कर रहे हैं. इन जगहों पर बने पर्यटन विभाग के ज्यादातर रिसॉर्ट लग्जरी हैं. इस कारण से लोग यहां थीम बेस्ट शादियों के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

चित्रकोट बन रहा शादियों का हॉट स्‍पॉट

छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी चित्रकोट के रिसॉर्ट लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. यहां लोग रिसॉर्ट के कमरे से ही जलप्रपात के नजारों का मजा ले सकते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोग यहां के रिसॉर्ट तेजी से बुक कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग का कहना है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है.

ठंडे वातावरण में शादी की आनंद

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट और जशपुर में ठंडे वातावरण के बीच लोग शादी करना पसंद कर रहे हैं. दरअसल, मैनपाट पहाड़ियों के ऊपर पठारी क्षेत्र में बसा हुआ है. यहां पर्यटन विभाग के रिसॉर्ट मौजूद हैं. यहां लोग ठंडी के सीजन में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. दिसंबर और फरवरी के बीच यहां कई लोग आकर शादी कर रहे हैं.

खास बात ये है कि यहां शादियों में तिब्बती लोगों को लाभ मिल रहा है. मेहमानों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं. ठंडे वातावरण, प्रकृति की विविधता को देखते लोग यहां शादी करने पहुंच रहे हैं. जशपुर में भी स्थानीय लोगों के द्वारा विवाह के लिए रिसॉर्ट बुक किए जाने लगे हैं.

शादी के लिए कैसी है सुविधाएं?

पर्यटन विभाग के मुताबिक, हिल स्टेशनों पर बने रिसॉर्ट का क्षेत्रफल 20 एकड़ से भी अधिक फैला हुआ है. जिसमे 20 से अधिक कमरों की सुविधा है, इनमें 60 से 70 व्यक्ति रह सकते हैं. रिसेप्‍शन के लिए यहां अलग से लॉन की भी सुविधा है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Tourism: ये हैं छत्तीसगढ़ के 7 बेस्ट टूरिस्‍ट स्‍पॉट, नजारे ऐसे जो मोह लेंगे आपका मन

ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये परफेक्‍ट स्‍पॉट बन जाता है. विभाग के मुताबिक, इस सीजन में अधिक बुकिंग देखने को मिली है. वहीं सबसे अधिक शादियां मैकल पर्वत की सबसे ऊंची चोटी चिल्फी घाटी में हुई हैं. छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग भी डेस्टिनेशन वेडिंग प्रमोट कर रहा है. इसके लिए रिसॉर्ट को अलग-अलग थीम पर सजाया जा रहा है. 

Exit mobile version