Vistaar NEWS

Chhattisgarh में HMPV वायरस के पहला केस की पुष्टि: ICU में भर्ती 3 साल का मासूम, इन जिलों में अलर्ट

hmpv_virus

प्रतीकात्मक इमेज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दस्तक दे दी है. बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में एक 3 साल के बच्चे के इस संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मासूम 27 जनवरी से अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती है. बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलर्ट हो गई है.

कोरबा में मिला HMPV का पहला केस

बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में 3 साल को कई दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत थी. इलाज के दौरान उसका टेस्ट कराया गया, जिसमें HMPV वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बच्चे का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है. वह 27 जनवरी से ICU में भर्ती है. उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

सर्दी, खांसी और बुखार की थी शिकायत

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चा सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था. इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. उसकी हालत देखते हुए उसका सैंपल रायपुर के AIIMS में HMPV वायरस की जांच के लिए भेजा गया था. वहां जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्चा HMPV से संक्रमित है.

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में DRG और STF जवानों के साथ नक्सली मुठभेड़, 8 नक्सलियों के ढेर होने की खबर

अलर्ट किया गया जारी

प्रदेश में HMPV के पहले केस की पुष्टि होने के बाद बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रायपुर AIIMS भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा कोरबा जिले में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Budget 2025 को CM साय ने बताया हर व्यक्ति के सपने पूरा करने वाला बजट, पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से दी बधाई

Exit mobile version