Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अब्दुल की ID से आया मेल, परिसर को कराया गया खाली

CG News

SSP रजनेश सिंह

Chhattisgarh: सोमवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल आया. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई.

हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

ये धमकी भरा मेल, दोपहर 4:31 बजे IST पर प्राप्त हुआ है. इसमें दावा किया गया कि हाईकोर्ट और सीबीआई कोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण रखे गये हैं और शाम 6:45 बजे तक परिसर को पूरी तरह खाली करने की मांग की गई थी.

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

धमकी को देखते हुए पूरे परिसर को खाली करवाया गया और डॉग स्कवाड समेत पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंची. हालांकि शाम का वक्त होने के कारण हाईकोर्ट स्वाभाविक रुप से खाली हो चुका था. इसके बाद पूरे परिसर की सावधानी से जांच की गई.

ये भी पढ़ें- Bastar: नक्सलियों का आज बस्तर बंद, हमले के खतरे के बीच अलर्ट, घने जंगलों में तैनात रहे सुरक्षाबल

अब्दुल की ID से आया मेल

ये ईमेल, जो abdul.abdia@outlook.com पते से कोर्ट के आधिकारिक संचार चैनल पर भेजा गया, में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र था, जिसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत शामिल थी. इसमें “पवित्र मिशन” को अंजाम देने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में कथित तौर पर “अमोनियम सल्फर-आधारित IEDs” लगाये गये होने का दावा किया गया.

ईमेल में खुद को “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नामक समूह से संबद्ध बताया गया और “ट्विनिंग IED मैकेनिज्म” की बात कही गई, जिसमें मानव आत्मघाती हमलावर RFID तकनीक से लैस उपकरणों को सक्रिय करेंगे. इसमें यह भी बताया था कि कोर्ट को एक निश्चित समय तक खाली कर देना चाहिये ताकि बड़े पैमाने पर हताहतों से बचा जा सके, हालांकि यह दावा किया गया कि उद्देश्य केवल “संपत्ति को नुकसान” पहुंचाना है.

Exit mobile version