Vistaar NEWS

Chhattisgarh में सोनम जैसा कांड! शादी के 20 दिन बाद पति को बीच चौराहे पर पिटवाया, फिर प्रेमी संग भागी पत्नी

Chhattisgarh

पत्नी ने अपने प्रेमी को पिटवाया

Chhattisgarh: देशभर में इंदौर की सोनम रघुवंश जिसने हनीमून पर मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी का मर्डर करवा दिया था. इसकी खूब चर्चा हो रही है. अब इसी बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने सड़क किनारे अपने ही पति को पिटवाया. फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

पति को बीच चौराहे पर पिटवाया, फिर प्रेमी संग भागी पत्नी

ये मामला तोरवा थाना क्षेत्र के मस्तूरी का हैं, जहां का रहने वाला अंकित अपनी पत्नी को पहली बार ससुराल से विदा कराकर घर ला रहा था. इसी बीच रास्ते में तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में उसकी बाइक रोक ली. युवक को बेरहमी से पीटा और हैरानी की बात ये रही, कि पत्नी खुद हमलावर युवकों में से एक के साथ बाइक में बैठकर चली गई. घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है.

20 दिन पहले हुई थी शादी

बता दें कि अंकित महिलांगे और रंजिता जोशी की 20 दिन पहले ही हुई थी. शादी के बाद परंपरा के अनुसार उसकी पत्नी रंजिता जोशी अपने मायके गई. वहां से अपनी पत्नी को विदा करवा कर वह अपने साथ ला रहा था. इसी दौरान उसे तीन युवकों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया. जब तक अंकित खुद को संभाल पाता. उसकी पत्नी खुद बाइक से उतरी और हमलावर युवक के पीछे बैठकर वहां से रवाना हो गई.

थाने में केस दर्ज

वहीं इस मामले में युवक ने बताया कि पत्नी ने खुद दूसरे युवक के कंधे पर हाथ रखा और पीछे मुड़कर तक नहीं देखा. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत थाने की. शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version