CG News: छत्तीसगढ़ में मानसून के पहले ही 10 जून को रायपुर में झमाझम बारिश हुई. इससे राजधानी पानी-पानी हो गई. भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गई है.
भारी बारिश से रायपुर की सड़कें बनी तालाब
राजधानी रायपुर में मंगलवार शाम को हुईतेज बारिश ने शहर की सड़कों को घुटनों तक पानी में डुबो दिया. विधानसभा क्षेत्र सहित कई इलाकों में जलभराव और ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश मानसूनी नहीं थी.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मानसून को बस्तर पार कर राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचने में अभी 2-3 दिन और लग सकते हैं. बस्तर संभाग में अलर्ट जारी मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के लिए चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के गांवों में शुरू हुई सरकारी बस सेवा, किराए में इन्हें मिलेगी छूट, मुफ्त में कर सकेंगे सफर
गरज-चमक के साथ तेज होगी बारिश
5 जिलों में यलो अलर्ट और 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट. इन क्षेत्रों में आज गरज-चमक के साथ तेज बौछारें, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है.
