Chhattisgarh के गांवों में शुरू हुई सरकारी बस सेवा, किराए में इन्हें मिलेगी छूट, मुफ्त में कर सकेंगे सफर

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक अब बस दौड़ने लगी है. मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना के तहत अब उन इलाकों तक भी सरकारी बसें पहुंचने लगी हैं, जहां सड़कें तो थीं, लेकिन बसों का इंतजार लंबा था.
गांवों में शुरू हुई सरकारी बस सेवा
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना शुरू हो गई है. इससे गांव-गांव तक बस सेवा पहुंचने लगी है. इस योजना से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने, मजदूरों को काम की तलाश में, विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज और छोटे व्यापारियों को तहसील-जिला मुख्यालय तक आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी.
गांवों को मिली नई लाइफलाइन
पहले चरण में 100 बसें बस्तर और सरगुजा संभाग के 71 नए ग्रामीण मार्गों पर दौड़ेंगी. बस्तर के 55 और सरगुजा के 16 मार्गों को चुना गया है, जो दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर जशपुर, बलरामपुर तक फैले हैं। ये बसें न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएंगी, बल्कि ग्रामीणों को शहरों से जोड़कर उनकी आर्थिक और सामाजिक जिंदगी को नई दिशा देंगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के इन IAS अफसरों को मिला नया प्रभार, NRDA के CEO बने चंदन कुमार
किराए में छूट, मुफ्त यात्रा का तोहफा
इस योजना के तहत किराए में भी छूट मिल रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के यात्रियों को आधा किराया देना होगा. दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और एड्स पीड़ितों के लिए यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी. यह कदम ग्रामीणों, खासकर कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित होगा.