Vistaar NEWS

Chhattisgarh के युवाओं के लिए खुशखबरी! 31 अक्टूबर को इस जिले में होगा प्लेसमेंट कैम्प, 470 पदों पर होगी भर्ती

Chhattisgarh Durg Placement Camp 31 October 2025

31 अक्टूबर को दुर्ग में होगा प्लेसमेंट कैम्प

Chhattisgarh Youth Job Placement: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां दुर्ग जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 31 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

31 अक्टूबर को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प

इस प्लेसमेंट कैम्प में जय भोले फाईनेंशियन सर्विस दुर्ग के 20 पद (इंशोरेंस एडवाईजर), वन स्टाफिंस सॉल्यूशन प्रा.लि. के 39 पद (शिक्षक, फील्ड एसोसिएट, सोशल मीडिया ऑपरेटर, टेलीकॉलर, वीडियो एडिटर एवं काउंसलर) तथा सेफ इंटेलिजेंट सर्विस प्रा.लि. के 411 पद (सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाईजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग मैनेजर एवं ट्रेनिंग ऑफिसर), कुल 470 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी.

20 हजार तक मिलेगा वेतन

इन सभी पदों में वेतन 7000 से 20000 रूपए तक है, तथा 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., बी.ई./ बी.टेक एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी https://erojgar.cg.gov.in/ या रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

ये भी पढ़ें- CG News: रिमोट छीनने पर पति ने मारा थप्पड़ तो पत्नी ने दी जान, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती

योग्यता

10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीई/बीटेक या किसी भी स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज

Exit mobile version