Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिहार के जमुई में की छापेमारी, 25 लाख की साइबर ठगी मामले में 3 को किया गिरफ्तार

Symbolic Image

सांकेतिक तस्वीर

CG Police: देश में साइबर अपराध के मामले थमने को नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो गांव से आया है, जहां साइबर ठगों ने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में करीब 25 लाख रुपये लूट लिए. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

दूसरे प्रदेशों में किए साइबर ठगी

जानकारी के अनुसार, तीनों अपराधी घर बैठे दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोगों को मोबाइल के माध्यम से अपना शिकार बनाते थे, जिसके बाद लोगों से पैसा लूटते थे. दो साल पहले भी यूपी की प्रयागराज पुलिस ने झुंडो गांव में छापेमारी कर रूपेश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में रूपेश ने साइबर अपराध से जुड़े अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के बालौद थाना में कांड संख्या 101/25 दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम में पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार यादव तथा अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

अपराधी पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा

जमुई के सिकंदरा थाना में शुक्रवार की शाम को तीन में से एक अपराधी पुलिस को थाने से चकमा देकर भाग गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाए. फरार अपराधी की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे अपराधी से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि फरार अपराधी की तलाश जारी है.

ये भी पढे़ं:Jabalpur Flyover: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण किया, कहा- भोपाल से जबलपुर के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड हाइवे

नशे की हालत में साइबर ठगी के बारे में बताया

दरअसल शराब कारोबारियों और शराबियों को पकड़ने की सूचना देने के बाद पुलिस के पहुंचने में विलंब होने पर अपराधियों ने दोबारा फोन कर पुलिस के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मामले में पुलिस ने विशनपुर गांव के राहुल कुमार और रंजीत कुमार नामक दो युवकों को पकड़ कर थाना लाई थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर रंजीत कुमार थाना से ही फरार हो गया. वहीं दूसरे अपराधी से पूछताछ की गई तो वह नशे की हालत में साइबर ठगी के बारे में बता दिया.

पुलिस को फोन कर शराब बिकने की जानकारी दिया

बताया गया कि बिसनपुर मुसहरी में खुलेआम शराब की बिक्री होती है और शाम में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. ग्रामीणों ने बताया रंजीत कुमार और राहुल कुमार दोनों शराब पीने के लिए शराब की दूकान पर गए हुए थे. शराब पीने के दौरान ही शराब कारोबारी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी रंजिश में रंजीत कुमार ने फौरन पुलिस को फोन कर शराब बिकने की जानकारी दी थी.

Exit mobile version