CG News: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे और सुशासन तिहार के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों से बातचीत की. इसके साथ ही गांवों को कई सौगात भी दी.
नक्सलियों के गढ़ में लगी CM साय की चौपाल
आज सीएम साय का हेलिकाप्टर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में उतरा. यहां सीएम विष्णुदेव साय ने तोंगपाल में जन चौपाल लगाई और गाँववालों की समस्या को सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
तोंगपाल को सुकमा जिले का प्रवेश द्वार कहते हैं. कभी इस इलाके में नक्सलियों का बसेरा होता था, लेकिन अब यहां सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा का विस्तार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- फटे-पुराने नोट नहीं होंगे बेकार, RBI ने बनाया अनोखा प्लान, अब फर्नीचर बनाने में होगा इस्तेमाल
आदिवासी रीति-रिवाज से हुआ CM का स्वागत
सुकमा के बाद सीएम विष्णु देव साय बस्तर जिले में पहुंचे और नारायणपाल गांव में जन चौपाल लगाई. यहां आदिवासी रीति-रिवाज से सीएम साय का स्वागत किया गया. इसके बाद स्थानीय गुड़ी में देवी देवताओं के दर्शन के बाद सीएम साय ने बस्तरिया आर्ट को देखा.
बस्तर में विकास की बयार
बता दें कि जिन इलाकों में कभी पुलिस के बड़े अधिकारियों का जाना भी बहुत बड़ा माना जाता था. उन इलाकों में प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार जा रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ये दौरा बता रहा है कि अंदरूनी इलाकों में विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत! प्रेशर IED की चपेट में आकर 3 ग्रामीण हुए घायल
IG पी सुंदरराज से मिले CM साय
वहीं जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोंडागांव पहुंचे, तो हेलीपेड में भाजपा जिलाध्यक्ष, बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने उनका स्वागत किया.
