Vistaar NEWS

CG News: चुकतीपानी गांव पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, सब इंजीनियर की लगाई क्लास, बोले- काम करो, वरना बर्खास्त होंगे

CM Vishnudev Sai reached Chuktipani village of Gaurela-Pendra-Marwahi under Sushasan Tihaar

सुशासन तिहार के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के चुकतीपानी गांव पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu deo Sai) हेलीकॉप्टर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी पहुंचे. आदिवासी बाहुल्य गांव में हेलीकॉप्टर देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया. सीएम ने आम लोगों से संवाद भी किया. वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई.

सीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्या

सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को सुशासन तिहार के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी गांव पहुंचे. गांव में सीएम का हेलीकॉप्टर देखकर ग्रामीण खुश हो गए. मुख्यमंत्री ने सहजता दिखाते हुए गांव वालों के साथ संवाद किया. चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और शिकायत भी ली.

सब इंजीनियर की लगाई क्लास

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चौपाल लगाई और लोगों से शिकायत सुनी. गांव में ग्रामीणों ने 27 हैंडपंप में से कई खराब होने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने चौपाल के बीच PHE के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को फटकार लगाई. मुख्यमंत्री ने नल-जल योजना और खराब हैंडपंप की स्थिति पर सब इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की घर-घर पानी पहुंचाने की योजना को हल्के में न लें. या तो काम करें या फिर निलंबन के लिए तैयार रहें. सीएम इतने गुस्से में थे कि उन्होंने आधिकारिक को तत्काल वहां से जाने का निर्देश भी दिया.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि जब संवाद बने समस्याओं के समाधान का आधार, यही तो है सुशासन तिहार. सुशासन एवं नागरिक कल्याण के महापर्व, सुशासन तिहार के अंतर्गत आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य गांव चुकतीपानी पहुंचा.

ये भी पढ़ें: CG News: विजय शर्मा ने उप राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी, जगदीप धनखड़ ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री जमकर की तारीफ

उन्होंने आगे लिखा कि ग्रामीणों ने गुलमोहर की माला पहनाकर और तेंदू फल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया. गांव के सहज और अपनत्व भरे वातावरण में मिडिल स्कूल के प्रांगण में पेड़ की शीतल छांव तले चौपाल लगाई. ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया. इसके साथ ही हितग्राहियों से बातचीत कर धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली.

Exit mobile version