CG News: विजय शर्मा ने उप राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी, जगदीप धनखड़ ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री जमकर की तारीफ

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा ने कॉल करके देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जन्मदिन की बधाई दी है.
File Photo

File Photo

CG News: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा ने कॉल करके देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जन्मदिन की बधाई दी है. विजय शर्मा की शुभकामनाओं के लिए उप राष्ट्रपति ने उनका धन्यवाद दिया साथ ही में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री की जमकर तारीफ की. जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘छ्त्तीसगढ़ के गृहमंत्री नक्सलवाद के खिलाफ बढ़िया काम कर रहे हैं. जो संकल्प केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिया है मुझे लगता है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद जड़ से खत्म हो जाएगा.’

‘भाजयुमो के पदाधिकारी के तौर पर अच्छा काम किया’

जगदीप धनखड़ ने राज्य में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान की भी तारीफ करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने विजय शर्मा के लिए कहा, ‘भाजयुमो के पदाधिकारी के तौर पर आपने अच्छा काम किया था.’

वहीं उप राष्ट्रपति को जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि यह सब आपकी प्रेरणा से संभव हो पाया था और आगे भी आप सभी के मार्गदर्शन से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा और उपराष्ट्रपति के बातचीत के दौरान गृह मंत्री के साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: CG News:पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मीरानिया के परिजनों से सचिन पायलट ने की मुलाकात, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

ज़रूर पढ़ें