Vistaar NEWS

Delhi Election: मतगणना को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- दिल्ली में विकास और सुशासन दिख रहा है

CG News

सीएम विष्णु देव साय

Delhi Election: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. इस बीच सामने आ रहे चुनावी रुझानों में BJP को बहुमत हासिल होते हुए नजर आ रही है. इन रुझानों को लेकर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने कहा कि दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक विजयी की ओर BJP बढ़ रही है.

दिल्ली चुनाव मतगणना पर बोले CM साय

दिल्ली चुनाव के लिए जारी मतगणना को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक विजयी की ओर BJP बढ़ रही है. BJP मतदाताओं का आभार करती है. दिल्ली में विकास और सुशासन दिख रहा है. पूरी देश की जनता का विश्वास BJP के प्रति बढ़ा है.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 60.54% वोटिंग हुई. राजधानी में 94 लाख 51 हजार 997 लोगों ने वोट डाले. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाएं, जबकि 403 थर्ड-जेंडर ने वोटर्स शामिल हैं.

27 साल बाद दिल्ली में हो सकती है BJP की वापसी

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतगणना जारी है. सुबह 11 बजे तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी को 43 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, AAP पार्टी को 28 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आई.

ये भी पढ़ें- खेती करने गया युवक नहीं लौटा घर, परिजनों ने ढूंढ़ा तो खून से लथपथ मिला शव, कैंची से हुआ गले में वार

दिल्ली में 27 साल बाद BJP की वापसी हो सकती है. दिल्ली में अब तक तीन पार्टियों – कांग्रेस, BJP और आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के हाथों में 19 साल, BJP के हाथों में 5 साल और AAP के हाथों में 10 साल दिल्ली की कमान रही. दिल्ली में BJP की सरकार 1993 से 1998 के बीच रही. ऐसे में अगर BJP ये चुनाव जीतती है तो 27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी हो सकती है.

Exit mobile version