खेती करने गया युवक नहीं लौटा घर, परिजनों ने ढूंढ़ा तो खून से लथपथ मिला शव, कैंची से हुआ गले में वार
खैरागढ़ SP ऑफिस
Khairagarh (नितिन भांडेकर): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में खेत में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना साल्हेवारा इलाके की है. युवक के गले में कैंची से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. शव मिलने की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
खेत में काम करने गया था युवक
घटना खैरागढ़ जिले के थाना साल्हेवारा क्षेत्र की है. यहां 33 साल के युवक की कैंची से गले में वार कर हत्या कर दी गई. युवक भारत पांचे ग्राम राजाबर का रहने वाला था. वह घर से काम करने अपने खेत गया हुआ था. जब काफी देर बाद भी भारत खेत से घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुुए खेत की गए.
कैंची से गले में वार कर हत्या
जब परिजन खेत पहुंचे तो देखा कि युवक का शव खून से लथपथ खेत में पड़ा था. बताया जा रहा है कि युवक का खेत घर के पीछे कुछ ही दूरी पर ही है, जहां युवक काम करने गया हुआ था. खेत में युवक को मृत अवस्था में देख परिजनों ने इसकी सूचना साल्हेवारा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान युवक के गले में धारदार कैंची से वार करने की बात सामने आई है. पुलिस टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक भारत की मौत उसके गर्दन में कैंची से वार करने के कारण हुई है. पुलिस ने घटना स्थल से हत्या के लिए उपयोग की गई कैंची बरामद कर ली है. फिलहाल, हत्या करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. सालहेवारा थाना और जिला साइबर पुलिस युवक की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.