Vistaar NEWS

Dhamtari: हिंदू रीति-रिवाज से हुआ धर्मांतरित महिला का अंतिम संस्कार, पहले शव दफनाने को लेकर था विवाद

Dhamtari

Dhamtari: कांकेर के बाद 25 दिसंबर गुरुवार को धर्मांतरित महिला का शव दफनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ और तनाव की स्थिति बन गई थी. वहीं प्रशासन और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

कई घंटों की बैठक के बाद, परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार करने पर सहमति जताई है. पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों को समझाइश दी जिसके बाद ग्रामीण मान गए. जिसके बाद आज धर्मांतरित महिला का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.

धमतरी में शव दफनाने को लेकर हुआ था विवाद

यह घटना धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के बोराई गांव की है। बुधवार की शाम एक महिला की मृत्यु हो गई थी. ग्रामीणों ने आरोपी लगाया कि महिला ने मूल धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया था.

अगले दिन जब परिजन शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी गांव में विवाद शुरू हो गया. ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि महिला ने धर्मांतरण कर लिया था और उन्होंने शव को गांव में दफनाने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें- CG News: मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ पर भड़के चरणदास महंत, कहा – कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार करने पर बनी सहमति

वहीं 25 दिसंबर की रात एसडीएम और एडिशनल एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने नगरी के स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के साथ लंबी चर्चा की. देर रात तक बोराई गांव में प्रशासन, पुलिस, हिंदू संगठन और ग्रामीणों के बीच बैठकें चलती रहीं. कई घंटों के विवाद और बैठकों के बाद अंततः यह मामला शांत हुआ. परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार करने का निर्णय लिया है.

Exit mobile version