Vistaar NEWS

Durg News: धमधा में मरीज की मौत के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधक गिरफ्तार

Satyaprakash Tiwari CSP Bhilai Nagar

सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी भिलाई नगर

Durg News: सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि चिरज वर्मा ने थाने में आकर अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि 10 अक्टूबर 2025 को उसकी मां पदमाबाई वर्मा उम्र 57 वर्ष घर के आंगन में गिर गई थी, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई और वे चलने में असमर्थ हो गई.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 11 अक्टूबर 2025 को उपचार के लिए मां को श्रेया अस्पताल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर, धमधा में भर्ती कराया गया था. जहां दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को उनके पैर का ऑपरेशन किया गया. फिर दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को उनकी हालत खराब होने लगी. सांस तेज चलने पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. श्रेया अस्पताल के स्टाफ और एम्बुलेंस के माध्यम से पदमाबाई वर्मा को शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: जंगल की जमीन पर वन रक्षक के रिश्तेदार ने किया 3.5 एकड़ जमीन पर कब्जा, खोल दी ईंट भट्टी लेकिन रेंजर बेखबर

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

परिजनों ने आरोप लगाया गया कि उन्हें बिना सहमति के रेफर किया गया था. रेफर करते समय एम्बुलेंस में समुचित चिकित्सकीय देखरेख और डॉक्टर की उपलब्धता नहीं थी. जिसके कारण रास्ते में ही मृतिका की मृत्यु हो गई. इन तथ्यों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टर द्वारा उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाहीपूर्ण चिकित्सकीय कार्य से मृत्यु कारित होना पाया गया.

मामले में थाना धमधा में अपराध धारा 106(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान साक्ष्य पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Exit mobile version