Vistaar NEWS

Durg News: स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही तीजन बाई से मिले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, 5 लाख का दिया चेक

Durg News

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीजन बाई से की मुलाकात

Durg News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज दुर्ग गनियारी गांव पहुंचकर पद्मश्री तीजन बाई के स्वास्थ्य का हाल जाना. वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए 5 लाख रूपये का चेक भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर तीजन बाई के बेहतर स्वास्थ्य और उपचार किए जाने को लेकर भी निर्देशित किया.

तीजन बाई से मिले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

बता दें कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर पद्मश्री और पद विभूषण तीजन बाई के बकाया पेंशन और स्वास्थ्य को लेकर के परिजनों ने चार दिन को ही दुर्ग कलेक्टर से मिलकर उन्हें स्थिति मीडिया में भी तीजन बाई के खराब स्वास्थ्य को लेकर के प्रमुखता के साथ खबरें दिखाई गई. उसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तत्काल अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य और उनके उपचार को लेकर मंत्रिमंडल को निर्देशित किया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज उनके गनियारी निवास में पहुंचे. और तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर इलाज किए जाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल में मुख्यमंत्री द्वारा भिजवाए गए 5 लाख रूपए का चेक उनके परिजनों को सौंपा.

ये भी पढ़ें- ED Raid: चावल कारोबारी के घर ED ने की छापेमारी, रायपुर-गरियाबंद में की कार्रवाई

5 लाख का चेक सौंपा

चेक देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनके बेहतर इलाज में कोई कमी नहीं आएगी. साथ ही आर्थिक स्थिति परिवार में ना हो इसको लेकर के मुख्यमंत्री ने जो 5 लाख रुपए का चेक दिया है. उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. उनके बकाया पेंशन को भी जल्द रिलीज किए जाने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है.

Exit mobile version