Vistaar NEWS

Durg: सोशल मीडिया पर हिंदू संतों को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बजरंग दल की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, टीचर गिरफ्तार

CG News

सोशल मीडिया पर हिंदू संतों को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

CG News: दुर्ग जिले में हिंदू संतों और सनातन धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. यह विवाद तब उत्पन्न हुआ, जब मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत लक्ष्मीकांत निषाद ने 27 जुलाई 2025 को फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उसने हिंदू धर्म, संतों और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.

सोशल मीडिया पर हिंदू संतों को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि इस पोस्ट में विशेष रूप से सनातन धर्म, संपूर्ण सनातनी समाज, ब्राह्मण समुदाय के साथ-साथ देशभर में प्रसिद्ध संत-कथावाचक जैसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा और श्रीरामभद्राचार्य के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी. इससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया और धार्मिक भावनाएं बुरी तरह आहत हुई. बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ देवांगन ने इस पोस्ट को समाज को तोड़ने वाला बताते हुए इसकी तीखी निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि लक्ष्मीकांत निषाद का यह कृत्य सुनियोजित और धर्म विशेष को नीचा दिखाने की मानसिकता से प्रेरित है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत मोहन नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई.

टीचर को किया गिरफ्तार

वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है. हिन्दू संगठनों ने मांग की है, कि इस प्रकार के मामलों में कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की आपत्तिजनक हरकत करने की हिम्मत न कर सके.

Exit mobile version