Vistaar NEWS

Chhattisgarh में ‘लुटेरा दूल्हा’…चार शादियां, झांसा देकर की 32 लाख की ठगी, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

Durg News

आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh: आपने लूटेरी दुल्हन के कारनामे तो सुने होंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ से लुटेरे दुल्हे का मामला सामने आया है. जहां दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने झूठी पहचान और फर्जी विज्ञापनों के सहारे महिलाओं को अपने जाल में फंसाने का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा था. आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी (54) पहले ही तीन महिलाओं से शादी कर चुका था, लेकिन उसने अपनी यह सच्चाई छिपाकर प्रार्थी महिला से भी शादी कर ली.

लूटेरा दूल्हे ने की चार शादियां

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी समाचार पत्रों में फर्जी वैवाहिक विज्ञापन छपवाकर महिलाओं का भरोसा जीतता था. इसके बाद शादी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल लेता था. शिकायतकर्ता महिला के साथ भी आरोपी ने यही तरीका अपनाया. पहचान छिपाकर शादी की और धीरे-धीरे लाखों रुपये ठगता गया.

झांसा देकर की 32 लाख की ठगी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फरवरी 2022 में जरूरी खर्च बताकर 2 लाख रुपये, फिर जनवरी 2024 में 6 लाख रुपये कैश लिए. दोनों रकम महिला ने बैंक से लोन लेकर दी और आज भी उसकी किस्तें भर रही है. आरोपी यही नहीं रुका उसने पीड़िता के गहने गिरवी रखवाकर 1 लाख 30 हजार रुपये का गोल्ड लोन तक निकलवाया.

ये भी पढ़ें- रायपुर साहित्य उत्सव 2026: 9 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन, 23 जनवरी से शुरू होगा आयोजन

पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

2021 से 2024 के बीच आरोपी ने गूगल पे और बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 18 लाख रुपये ले लिए. जब भी दुर्ग आता, पीड़िता से अतिरिक्त पैसा भी ले जाता, करीब 5 लाख रुपये. इस तरह कुल ठगी की रकम पहुंच गई 32 लाख रुपये. 2024 में दुर्ग आने पर महिला की अनुपस्थिति में आरोपी उसके घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए वह गुजरात में छिपा हुआ था. मोहन नगर पुलिस की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

Exit mobile version