Vistaar NEWS

Durg: एनीकेट में डूबने से दो किशोरों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे घूमने

CG News

नदी में डुबने से 2 की मौत

Durg News: दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमराव स्थित एनीकट में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. रायपुर से सैर-सपाटे के लिए आए छह दोस्तों में से दो किशोर नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. एक का शव बुधवार शाम को ही बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरे किशोर का शव गुरुवार सुबह मिला.

एनीकेट में डूबने से दो किशोरों की मौत

दरअसल रायपुर से छह दोस्त पाटन ब्लॉक के ग्राम जमराव स्थित एनीकट में घूमने पहुंचे थे. बुधवार शाम करीब चार बजे खाना खाने के बाद यशवंत हरपाल (16) और आशीष सरोज (15) नहाने के लिए नदी में उतरे. इस दौरान खारून नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों बहने लगे. साथ में मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर रवाना हुई. कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार शाम 5:30 बजे सूचना मिलने पर 6:30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. देर रात तक चलाए गए अभियान में यशवंत का शव एनीकट से करीब 30 मीटर दूर बरामद कर लिया गया. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें- ‘खुद को छत्तीसगढ़ तिहारों के ब्रांड एंबेसडर समझते थे बघेल’…हरेली मनाने पर अरुण साव का तंज, भूपेश ने किया पलटवार

दोस्तों के साथ गए थे घूमने

बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजे एसडीआरएफ की 13 सदस्यीय टीम ने फिर से सर्च अभियान शुरू किया. लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रयास के बाद आशीष सरोज का शव भी उसी जगह से करीब 30 मीटर दूर बरामद किया गया. मृतक आशीष रायपुर के बजरंग नगर का निवासी था. जो अपने दोस्तों के साथ घुमने गया था. इस दुखद हादसे से इलाके में शोक का माहौल है.

Exit mobile version