CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली छात्रा अस्मी खरे ने देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है. दुर्ग जिले की अस्मी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाना है.
दुर्ग जिले की प्रतिभाशाली छात्रा अस्मी खरे को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एट होम स्वागत समारोह में भाग लेने का विशेष आमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण केवल उन चुनिंदा युवाओं को दिया जाता है, जिन्होंने देश के तकनीकी या सामाजिक विकास में असाधारण योगदान दिया हो.
जियो-लोकेशन अटेंडेंस सिस्टम किया था विकसित
अस्मी भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग की कंप्यूटर साइंस की छात्रा हैं. उन्हें यह सम्मान स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में अपनी टीम कोडिंग विजार्ड के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जाना है. इस टीम ने सार्वजनिक उपक्रम गेल इंडिया के लिए एक अभिनव जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस सिस्टम विकसित किया था. यह सिस्टम विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए बनाया गया है जहां इंटरनेट की उपलब्धता सीमित होती है. यह प्रणाली कर्मचारियों की उपस्थिति ऑफलाइन मोड में दर्ज करने में सक्षम है और आपात स्थिति में त्वरित रिपोर्टिंग की सुविधा भी प्रदान करता है.
अस्मी संंग 5 अन्य छात्रों का अहम योगदान
टीम कोडिंग विजार्ड में अस्मी के साथ यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम जैसे मेधावी छात्र शामिल थे. इन युवाओं की नवाचारी सोच और तकनीकी दक्षता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.
अस्मी को मिला यह आमंत्रण न केवल उनके परिवार और संस्थान के लिए बल्कि पूरे दुर्ग ज़िले और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी गर्व का विषय है. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को नवाचार और तकनीकी अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करेगी.
