Vistaar NEWS

महादेव सट्टा ऐप मामले में ED का एक्शन, Jaipur में व्यापारी के ठिकानों पर मारी रेड

mahadev betting app

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप

Mahadev Betting App : महादेव सट्टा ऐप मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है. छत्तीसगढ़ से आई ED की टीम ने जयपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी की. जिनमें सोडाला क्षेत्र में भरत दाधिच के ठिकाने पर भी कार्रवाई हुई है.

इसके पहले भी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में इस गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ा गया था. पिछली कार्रवाई में ईडी ने लैंड रोवर डिफेंडर और वॉल्वो XC60 जैसी लग्जरी कारें जब्त की थी.

जयपुर समेत देश में कई जगहों पर कार्रवाई जारी

बुधवार को महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसमें छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान में सर्च की कार्रवाई जारी है. जिसमें कई बड़े राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के मुख्य संचालकों और अन्य निजी व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा गया.

ये भी पढ़ें- मोर दुआर-साय सरकार अभियान: सरकार खुद आएगी जनता के द्वार, जानिए कैसे होगा काम

क्या है महादेव सट्टा घोटाला?

महादेव सट्टा एप की जांच अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी. कांग्रेस सरकार के समय ED ने जांच शुरू की थी. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में मामला दर्ज हुआ था. ईडी ने 6 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था. घोटाला धोखाधड़ी के जरिए किया गया है. जनवरी 2024 तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश भर में लगभग 600 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. घोटाले के तार दुबई तक जुड़े हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर CBI को सौंप दी थी.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version