Vistaar NEWS

CG News: बस्तर की केशकाल घाटी में घंटों फंसे रहे शिक्षा मंत्री और पुलिस अधिकारी, 24 घंटे से रुक-रुककर जाम की स्थिति

The Health Minister's convoy remained stuck in traffic jam for hours in Keshkal valley of Bastar.

बस्तर की केशकाल घाटी में स्वास्थ्य मंत्री का काफिल घंटों जाम में फंसा रहा.

CG News: बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में पिछले 24 घंटों से लगातार रुक-रुककर जाम की स्थिति बनी रही. इस बस्तर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, विधायक लता उसेंडी, विधायक विनायक गोयल, बस्तर आईजी, कोंडागांव एसपी समेत कई एम्बुलेंस और यात्री बसें घंटों तक जाम में फंसे रहे. हालांकि केशकाल पुलिस की टीम रात बाबर तेज बारिश के बीच भी जाम खुलवाने का हर संभव प्रयास करती रही. लेकिन केशकाल शहर की खराब सड़क के बावजूद छोटी कारों और बसों की ओवरटेकिंग के साथ-साथ घाटी और शहर में खराब पड़ी ट्रकों के कारण आवागमन बाधित रहा.

‘त्योहार का सीजन होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ी’

वहीं जाम को लेकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि त्योहार का सीजन होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ी हुई है. ऐसे में स्वभाविक रूप से जाम की स्थिति बन रही है. हमारी सरकार ने सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी है. बारिश खत्म होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

‘केशकाल सड़क की ऐसी स्थिति आज तक नहीं देखी’

जाम में फंसे एक ट्रक चालक का ने शायरी के माध्यम से अपनी व्यथा बताई. उसने कहा ‘लिखा परदेस किस्मत में वतन को याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकिम हो वहां फरियाद क्या करना.’ उसने बताया कि हम 30-35 साल से इस मार्ग में ट्रक चला रहे हैं लेकिन केशकाल की सड़क की ऐसी स्थिति हमने आज तक नहीं देखी है. सरकार हमसे टोल टैक्स, रॉड टैक्स तो ले रही है लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस है. हम मांग करते हैं कि सड़क की स्थिति सुधारी जाए ताकि लोगों को भविष्य में तकलीफ न हो.

ये भी पढ़ें: CM विष्णु देव साय ने स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने का किया आग्रह, लोगों से की खादी खरीदने की अपील

Exit mobile version