Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के इस शहर में 100 करोड़ की लागत से बनेगी ‘एजुकेशनल सीटी’, नालंदा परिसर समेत होंगी ये खास सुविधाएं

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: सीएम विष्णु देव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर को एक आधुनिक एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है. जहां मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर बिलासपुर में “एजुकेशनल सिटी” की अवधारणा विकसित की गई है. इस परियोजना के लिए बिलासपुर नगर पालिक निगम की लगभग 13 एकड़ भूमि का उपयोग प्रस्तावित है. यहां नालंदा परिसर समेत कई सुविधाएं दी जाएगी.

बिलासपुर में बनेगी “एजुकेशनल सीटी”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बिलासपुर एजुकेशनल सिटी में नालंदा परिसर की स्थापना की जाएगी, जहां 500 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर फिजिकल एवं डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही तीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें कुल 48 हॉल सेटअप (1 सेटअप में 1 हॉल, 2 कक्ष और 1 टॉयलेट) तैयार किए जाएंगे. इस व्यवस्था में एक साथ 4,800 विद्यार्थियों के कोचिंग क्लास अटेंड करने की सुविधा रहेगी.

एजुकेशनल सिटी में होंगी ये सुविधाएं

बिलासपुर एजुकेशनल सिटी छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास के लिए 700 सीटों वाले आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा. वहीं, बाहर से आने वाले लगभग 1000 विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल फैसिलिटी भी निर्मित की जाएगी.

खेलकूद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एजुकेशनल सिटी में एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान और सुंदर गार्डन भी विकसित किए जाएंगे. साथ ही, वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी ताकि आने-जाने में कोई असुविधा न हो.

Exit mobile version