Vistaar Sthapana Utsav: आज आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. जश्न में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. विस्तार न्यूज़ के मंच पर पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने विस्तार न्यूज़ को बधाई दी. केदार कश्यप ने कहा कि पिछले एक साल में बस्तर का कायाकल्प बदल गया है. पहले बस्तर में लोग अलग सोच के साथ आते थे लेकिन अब बस्तर ने नई ऊंचाइयां छू रहा है.
‘हर एक क्षेत्र में बस्तर ने तेजी से विकास किया‘
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, ‘एक साल में बस्तर का जो कायाकल्प बदला है, वो लोगों के लिए आश्चर्यचकित करने वाला है. लोग पहले बस्तर में किसी और दृष्टिकोण से आते थे. लेकिन पिछले एक साल में बस्तर ने नई ऊंचाइयां छुईं. अभी हमने बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया. बस्तर का वो दृश्य फिर से देखने को मिलेगा, जिसके बारे में हमने बस्तर के बारे में सुना था. इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजुकेशन और कनेक्टिविटी की दृष्टि से बस्तर बदल रहा है. UN के 60 देशों के बेस्ट गांव की लिस्ट में छत्तीसगढ़ का धुड़मारास देशभर में इकलौता गांव है. पर्यटन की दृष्टि से बस्तर छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान बना रहा है.’
‘छत्तीसगढ़ ऑक्सीजन जोन के रूप में परिवर्तित हो रहा’
वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि वन संरक्षण के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ देश का तीसरा वन क्षेत्र है. पूरे प्रदेश में 44 प्रतिशत वन क्षेत्र है. 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्ष लगे हैं. अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 702 किलोमीटर वन का क्षेत्र बढ़ा है. वन संरक्षण केवल सरकार का दायित्व नहीं है, सभी संस्थाओं और लोगों का दायित्व है कि वन का क्षेत्र बढ़ाने में सहयोग करें. हमारा छत्तीसगढ़ ऑक्सीजन जोन के रूप में स्थापित हो रहा है.’
