Vistaar NEWS

‘कुसुम’ तुम कहां हो लौट आओ…इंस्टाग्राम रील बनाकर पत्नी को बुला रहा पति, Video हो रहा वायरल

CG News

गौतम मानेवार और पत्नी कुसुम

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी को वापस बुलाने के लिए रोज इंस्टाग्राम रील(Instagram Reel) बनाकर गुहार लगा रहा है. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम रील बनाकर पत्नी को बुला रहा पति

ये मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव का है. जहां के रहने वाले गौतम मन्नेवार ने छोड़कर पत्नी को खोजने के लिए सोशल मीडिया का अनूठा सहारा लिया है. इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वो अपनी पत्नी से वापस आने की गुहार लगा रहे है.

वापस आने की लगा रहा गुहार

गौतम मन्नेवार ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए अपनी पत्नी कुसुम से घर लौट आने की अपील की है. वीडियो में वे कहते हैं, “कहां हो कुसुम, छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तुम कहां चली गई हो? मैं अपना लूंगा, तुम घर आ जाओ वापस”. उनकी ये रील न केवल लाखों लोगों तक पहुंच गई है, बल्कि अब उनके पास हजारों फॉलोअर्स भी जुड़ गए हैं. गौतम को उम्मीद है कि उनकी पत्नी यह वीडियो देखकर वापस घर लौट आएगी.

ये भी पढ़ें- नक्सल ऑपरेशन पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, कांग्रेस बोली- छत्तीसगढ़ ‘महतारी’ की आड़ में ‘बाप’ का कर्ज उतारने लगे, BJP ने बताया अपमान

तीन महीने पहले छोड़कर गई पत्नी

गौतम ने बताया कि उसकी पत्नी 3 महीने पहले उसे और बच्चों को छोड़कर चली गई हैं. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब उनकी पत्नी घर छोड़कर गई हो. इससे पहले भी वह एक बार घर से भाग चुकी थी. लेकिन तब उन्होंने उसे बिलासपुर से खोजकर वापस घर लाया था. इस बार जब वह गई, तो उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Exit mobile version