Bastar Heavy Rain: बस्तर जिले में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. जिले में बीते 24 घंटे में हुए मूसलाधार बारिश ने 94 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारी बारिश के कारण पूरे जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
भारी बारिश ने तोड़ा 94 सालों का रिकॉर्ड
बस्तर में बारिश ने 94 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 में बस्तर जिले में 217.1 मिमी यानी साढ़े 8 इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है. 94 साल पहले 15 अगस्त 1931 को सबसे ज्यादा 203.2 मिमी यानी 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी.
भारी बारिश से जिले के कई इलाकों में बाढ़ के हालात
भारी बारिश के चलते बस्तर जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. बस्तर के दरभा, लोहंडीगुड़ा सहित कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर जाने से आवाजाही ठप हो गई है. वहीं बाढ़ का पानी हिकमीपारा, शहीद पार्क तिराहा सहित निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को एसडीआरएफ टीम हेलीकॉप्टर की मद्द से निकालने का काम कर रहीं हैं. बस्तर के दक्षिणी क्षेत्र के जिले दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर का भी जिले से संपर्क टूट गया है.
बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी
26 अगस्त को पूरे बस्तर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था. वहीं करीब 24 घंटो की भारी बारिश के बाद आज यानी 27 अगस्त को मौसम विभाग ने पूरे बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
CM साय ने दिए जरूरी निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने जापान दौरे के बीच बस्तर संभाग में आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा ली है. उन्होंने राजस्व सचिव रीना बाबासाहेब कंगले और बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह से चर्चा कर राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम ने निर्देश दिए है कि एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा जाए और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए.
बाढ़ से प्रभावित 200 लोगों काे किया गया शिफ्ट
छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने राहत कार्यों की जानकारी दी हैं. उन्होंने बताया कि सीएम ने जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों से बात की है और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. बाढ के चलते करीब 200 लोगों को शिफ्ट करना पड़ा है. वहीं करीब 6 लोगों को एयरलिफ्ट करवाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.
