Vistaar NEWS

बस्तर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हाई कोर्ट के जज और स्टाफ, एक दिन का वेतन किया दान

CG High Court (File Photo)

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

CG News: बस्तर के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने मानवीय पहल की है. जिसके तहत हाई कोर्ट के सभी जजों, रजिस्ट्री के अधिकारियों सहित जिला न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने एक दिन का वेतन दान किया है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए जज और स्टाफ ने दान किया एक दिन का वेतन

हाई कोर्ट के जज और स्टाफ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 26 लाख 40 हजार 506 रुपए जमा कराए गए हैं. न्यायपालिका ने अपने संवैधानिक दायित्वों के साथ-साथ आपदा के समय में सामाजिक उत्तरदायित्व का भी परिचय दिया है.

चीफ जस्टिस ने किया था अनुरोध

बता दें कि चीफ जस्टिस ने कुछ समय पहले सभी जजों, न्यायिक अधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक दिन का वेतन दान करने का अनुरोध किया था. इस पहल के बाद सभी जजों, न्यायिक अधिकारियों ने अपने एक दिन का वेतन दान किया. मुख्यमंत्री सहायता कोष में 26 लाख 40 हजार रुपए जमा करा दिए गए हैं.

Exit mobile version