Vistaar NEWS

CG News: दुर्ग जिले में भाई ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Patna building collapse family death

पटना में छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

CG News: दुर्ग जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है. भिलाई के मांझी पारा स्थित तिरंगा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

प्रेमी संग पकड़ा तो उतारा मौत के घाट

गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे खुर्सीपार थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक घटना हुई, जब एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. युवती अपने घर पर अकेली थी, उसी दौरान उसका प्रेमी 23 वर्षीय धीरज सरोज उससे मिलने पहुंचा था, तभी अचानक युवती का भाई सिद्धार्थ घर आ गया. घर के अंदर बहन को प्रेमी के साथ देखकर वह आग बबूला हो गया. गुस्से में उसने पहले धीरज की जमकर पिटाई की, फिर उसका सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना से इलाके में मचा हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को तत्काल हिरासत में ले लिया. वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक और आरोपी पड़ोसी थे और दोनों के परिवार एक-दूसरे को जानते थे. मृतक युवक और आरोपी की बहन के बीच प्रेम संबंध था, जिसे लेकर परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा था.

ये भी पढ़ें: Naxal Surrender: कोंडागांव से बड़ी खबर, एक लाख की इनामी महिला नक्सली सिरबत्ती ने किया सरेंडर

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रही हैं.

Exit mobile version