CG News: छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ शासन ने राजिम कुंभ कल्प मेले को देखते हुए गरियाबंद जिले में शराब दुकानों को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत जिले में अगले 13 दिनों तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी.
26 फरवरी तक बंद रहेगी शराब दुकानें
छत्तीसगढ़ शासन ने राजिम कुंभ कल्प के मद्देनजर 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. महामाघी पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
जारी आदेश के तहत गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल 6 शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी. आबकारी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं, और संबंधित जिलों के प्रशासन को इसका सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.
15 दिनों तक चलेगा राजिम कुंभ कल्प
12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत हो चुकी है. जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. वहीं राजिम में आयोजित 15 दिवसीय आयोजन के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल रामेन डेका मुख्य अतिथि थे. मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल सहित साधु-संतों और अतिथियों ने भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की.
