CG Local Body Election: रिजल्ट के पहले कांग्रेस में कलह, बड़े नेताओं समेत इन कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए किया निष्काषित
कांग्रेसी नेता
CG Local Body Election: कांग्रेस पार्टी में नगरी निकाय चुनाव के नतीजे से पहले एक बार फिर कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस के शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने इन दिनों पार्टी से निष्कासित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. जिन्होने भी पार्टी के खिलाफ काम किया उनको पार्टी से 6 साल के लिए निकाला जा रहा है.
बिलासपुर के कई नेताओं को कांग्रेस ने किया निष्काषित
जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का नाम सामने आ चुका है. लगातार कार्यवाही होने से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है तो वही भाजपा और अन्य पार्टियों को बोलने का अवसर भी मिल गया है. दरअसल नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत पर बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खास और करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और अन्य को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिला अध्यक्ष के इस आदेश के जारी होते ही कांग्रेस सहित विपक्ष में भी हड़कंप मचा हुआ है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने की थी लिखित शिकायत
बता दें कि वार्ड नम्बर 42 से कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर ने लिखित शिकायत की थी. शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और इसके बाद कांग्रेस ने इसमें कड़ा एक्शन लिया है. नेताओ पर आरोप है कि नेताओ ने चुनाव मे प्रत्याशियों को हराने के लिए भीतरघात और पार्टी विरोधी काम किया था. जिसके कारण पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान हुआ हैं.
इनके खिलाफ हुई कार्यवाही
पीसीसी के प्रवक्ता अभय नारायण, मनिहार निषाद और इशहाक् कुरेशी को जहाँ विजय केशरवानी ने निष्कासित किया है.