MP CG News : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज मंडला (Mandla) दौरे पर रहे. यहां सीएम ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) की 23वीं किस्त जारी की. योजना के तहत लाडली बहना के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रदेश की 1.27 करोड़ हितग्राही महिलाओं के अकाउंट में 1552 करोड़ रुपये अंतरित किए गए. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि अब से हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच राशि ट्रांसफर की जाएगी.
इसके साथ ही इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर की गई. सीएम 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक के जरिए डाले गए.
Gwalior: डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ रुपये की ठगे
ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव को 26 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने नासिक का पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया और स्वामी सुप्रदिप्तानंद को नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर अपने जाल में फंसाया. आरोपियों ने 26 दिनों तक देशभर के अलग-अलग बैंक खातों में 2 करोड़ 52 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए.
Indore: बात करते-करते ही युवक की मौत
इंदौर में 32 साल के एक युवक की बात करते-करते ही मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री के गेट पर कैलाश गेटमैन से बात करते हुए अचानक गिर गया और फिर कभी नहीं उठा. मामला बाणगंगा थाना इलाके का है. जहां चंद लम्हों में ही युवक की जान चली गई. युवक कन्फेक्शनरी फैक्ट्री में काम करता था. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है.
लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर
मंडला: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना की 23वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1552 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. हर लाडली बहना के खाते में 1250 रुपये अंतरित किए. इसके साथ ही 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर की गई.
1 करोड़ 27 लाख ‘लाड़ली बहनों’ को सौगात
मंडला पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभर्थियों को सहायता प्रदान की. इसके साथ ही वे यहां से एक करोड़ 27 लाख ‘लाड़ली बहना’ की लाभार्थियों के एकाउंट में धनराशि जारी करेंगे.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस का ED के खिलाफ प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में ED के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. अलग-अलग शहरों में स्थानीय नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. नीमच, रतलाम, कटनी से लगातार तस्वीरें सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये परिवार को बचाने के लिए किया जा रहा है. नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दायर की थी.
Raipur: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, भूपेश बघेल हुए शामिल
नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस ने राजीव गांधी चौक में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ईडी ऑफिस के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग की. इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू समेत अन्य नेता शामिल हुए.
Bilaspur: गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में ABVP का प्रदर्शन
बिलासपुर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ाए जाने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने बड़ा प्रदर्शन किया है. उन्होंने GGU को JNU नहीं बनाने की मांग की है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है.
भोपाल: आंबेडकर सम्मान अभियान की शुरुआत
भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में बुधवार को आंबेडकर सम्मान अभियान की शुरुआत की गई. इस मौेके पर सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, BJP एससी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत वाजपेयी, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. सीएम मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बहुत मोटी चमड़ी के लोग हैं. मूल सिलेबस की किताब पता नहीं कहां गायब हो गई.
नारायणपुर: सुरक्षाबलों ने कुकर प्रेसर IED किया बरामद
नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों को गट्टाकाल जंगल के रास्ते में 1 नग कुकर प्रेसर IED मिला. जिसका वजन करीबन 5 किग्रा बरामद था. आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ‘‘ए’’ कम्पनी, जिला पुलिस बल व बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई की है, वहीं नारायणपुर पुलिस ASP सुशील कुमार नायक ने इसकी पुष्टि की है.
‘कांग्रेस बेतुकी बयानबाजी कर रही है’
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बयान सामने आया है. उन्होेंने कहा कि कांग्रेस बेतुकी बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस गरजने वाले मेघ हैं, जो गरजते हैं वह बरसते नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है.
जगदलपुर: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुरू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय में बस्तर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. इसमें उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरूण देव गौतम, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद है.
बस्तर संभाग के आयुक्त, आईजी पुलिस, सभी जिलों के के कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त समेत अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारी हैं. शासन की योजनाओं , उनके क्रियान्वयन और अधिकारियों के परफोर्मेंस की हो रही समीक्षा हो रही है, बस्तर को नक्सल मुक्त करने और स्थानीय लोगों को विकास को मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रतिबद्ध है.
भोपाल: कांग्रेस ED ऑफिस का करेगी घेराव
नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस ED ऑफिस का घेराव करेगी. मंगलवार को ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दायर की थी. इसी को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन भी करेगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे राजनीतिक रंजिश करार दिया है.
‘बीजेपी के दबाव में ED ने कार्रवाई की’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED ने जो कार्रवाई की है वो बीजेपी के दबाव में आकर की है. उन्होंने आगे कहा कि चार्जशीट दायर करने की जितनी निंदा की जाए कम है. गांधी परिवार ने सदा देशहित में कार्य किए हैं. बिहार चुनाव के लिए गठबंधन एकजुट होकर काम कर रहा है इसलिए यह कार्रवाई की गई. कुंठित मानसिकता से भरी भाजपा गांधी परिवार के त्याग, संघर्ष और ईमानदारी को दरकिनार कर झूठे षडयंत्र रच रही है.
सीएम विष्णुदेव साय के बस्तर दौरे का दूसरा दिन आज
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के बस्तर दौरे का आज दूसरा दिन है. संभागीय स्तर की बैठक में शामिल होंगे. बस्तर के विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
