Naxal Surrender: धमतरी जिले में 7 महिला और 2 पुरूष समेत कुल 9 नक्सलियों ने रायपुर IG अमरेश मिश्रा के सामने हथियारों के साथ सरेंडर किया. ये सभी नक्सली लंबे समय से सीतानदी क्षेत्र में सक्रिय थे.
धमतरी में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
- ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा- डीव्हीसीएम सीतानदी एरिया कमेटी सचिव, ०३ लाख रूपये के ईनामी, इंसास हथियार के साथ,
- उषा उर्फ बालम्मा – डीव्हीसीएम टेक्निकल (डीजीएन) 08 लाख रूपये के ईगानी, इंसास हथियार के साथ,
- रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु – पूर्व गोबरा एलोएस कमांडर / वर्तमान नगरी एसीएम
- रोनी उर्फ उमा – सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर 05 लाख ईनामी, कार्बाइन हथियार के साथ
- निरंजन उर्फ पोदिया सीनापाली एससीएम टेक्निकल (डीजीएन) 05 लाख रूपये का ईनामी, एसएलआर हथियार के साथ
- सिंधु उर्फ सोमड़ी- एसीएम 05 लाख रूपये के ईनामी भरमार हथियार के साथ
- रीना उर्फ चिरो – एसीएम सीनापाली एरिया कमेटी / एलजीएस 05 लाया ईनामी
- अमीला उर्फ सन्नी – एसीएम / मैनपुर एलजीएस 05 लाख रूपये के ईनामी
- लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती – उषा की बॉडी गार्ड, 01 लाख रूपये के ईनामी,
47 लाख के थे इनामी
धमतरी में सक्रिय समस्त माओवादी एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने के लिए शासन के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के माध्यम से लगातार अपील की जा रही थी. धमतरी पुलिस की टीम, डीआरजी एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास एव दबाव से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: अंबिकापुर में मौत का सफर करा रहे कंडम टैक्सी, RTO का फिटनेस सेंटर रुपये लेकर बांट रहा सर्टिफिकेट
नक्सलियों से मिले ये हथियार
बता दें कि नक्सलियों द्वारा अपने साथ इसास रायफल 02 नग, मैगजीन 05. राउण्ड 37, एसएलआर रायफल 02 नग, मैगजीन 04. राउण्ड 18. कार्बाइन 01 नग. मैगजीन 02, राउण्ड 12. भरमार बंदूक २ नग. ०१ रेडियो सेट, (वॉकी-टॉकी) इत्यादि दैनिक उपयोगी सामग्री लाई गई थी.
