Vistaar NEWS

Naxal Surrender: धमतरी में 9 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ, भारी हथियारों के साथ IG के सामने किया सरेंडर

Naxal Surrender

धमतरी में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender: धमतरी जिले में 7 महिला और 2 पुरूष समेत कुल 9 नक्सलियों ने रायपुर IG अमरेश मिश्रा के सामने हथियारों के साथ सरेंडर किया. ये सभी नक्सली लंबे समय से सीतानदी क्षेत्र में सक्रिय थे. 

धमतरी में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

47 लाख के थे इनामी

धमतरी में सक्रिय समस्त माओवादी एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने के लिए शासन के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के माध्यम से लगातार अपील की जा रही थी. धमतरी पुलिस की टीम, डीआरजी एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास एव दबाव से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: अंबिकापुर में मौत का सफर करा रहे कंडम टैक्सी, RTO का फिटनेस सेंटर रुपये लेकर बांट रहा सर्टिफिकेट

नक्सलियों से मिले ये हथियार

बता दें कि नक्सलियों द्वारा अपने साथ इसास रायफल 02 नग, मैगजीन 05. राउण्ड 37, एसएलआर रायफल 02 नग, मैगजीन 04. राउण्ड 18. कार्बाइन 01 नग. मैगजीन 02, राउण्ड 12. भरमार बंदूक २ नग. ०१ रेडियो सेट, (वॉकी-टॉकी) इत्यादि दैनिक उपयोगी सामग्री लाई गई थी.

Exit mobile version