CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. ताजा घटना बोरसी के आनंदपुरम न्यू मन्नम नगर की है, जहां एक आवासीय मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. इस दौरान हिंदू जागरण मंच और छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, आगे की विवेचना की जा रही है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल दुर्ग के बोरसी आनंदपुरम न्यू मन्नम नगर में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू जागरण मंच के सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने आरोप लगाया कि विभूति पाल नामक व्यक्ति, दौलत राम के घर को किराए पर लेकर पिछले दो-तीन सालों से धर्मांतरण का काम कर रहा था. प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि हिंदू जागरण मंच को सूचना मिली थी कि इस घर में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. सूचना मिलते ही मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पटेल ने आगे कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अपने घर में धार्मिक सभा आयोजित करने से पहले कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति ऐसे किसी भी धर्मांतरण गतिविधि को रोकना और उस पर कानूनी कार्रवाई करना जरूरी है. साथ ही सभी हिंदू समाज के लोगों से अपील की कि ऐसी किसी भी संदिग्ध सभा की सूचना तुरंत संगठन या पुलिस को दें.
पुलिस ने कहा- मामले में जांच चल रही है
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरों ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप सिन्हा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. शिकायत में आरोप लगाया गया कि घर के अंदर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही थीं. इस पर धारा 299 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है.
