Vistaar NEWS

सुकमा में 426 मासूमों की सब्जी में मिलाया फिनायल, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब

CG News

पाकेला आवासीय पोटाकेबिन स्कूल

CG News: सुकमा जिले के आवासीय पोटा केबिन विद्यालय में 426 स्कूली बच्चों के सब्जी में फिनाइल मिले जाने के मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले में मुख्य सचिव और कलेक्टर का शपथ पत्र मांगा गया है. साथ ही सुकमा कलेक्टर को अपने निगरानी में जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

सुकमा में 426 मासूमों की सब्जी में मिलाया फिनायल

21 अगस्त कोसुकमा जिले के छिंदगढ़ इलाके के पाकेला आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में 426 बच्चों के लिए बींस की सब्जी बनाई गई थी. उसमें काफी तौर पर फिनायल मिला दी गई थी. भोजन परोसने से पहले चखने की प्रक्रिया के दौरान चम्मच जैसे ही मुंह तक गया फिनायल की तेज गंध आई। जिसके बाद सब्जी परोसना रोक दिया गया.

कलेक्टर ने जांच टीम का किया गठन

हॉस्टल अधीक्षक दुजाल पटेल के अनुसार 21 अगस्त की रात 48 किलो सब्जी बनाई गई थी. अगर समय रहते गंध का पता नहीं चलता तो 426 मासूम बच्चों की जान पर खतरा मंडरा सकता था. मामले की जानकारी लगने पर सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की. जांच टीम में शामिल एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एसपीसी आशीष राम ने मौके पर पहुंच कर जांच की.

ये भी पढ़े- बस्तर में बाढ़ से बिगड़े हालात: कार सवार 4 लोग लापता, CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 68 से ज्यादा लोगों का हुआ रेस्क्यू

हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब

कई बच्चों ने इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप लगाया. एक बच्चे ने मुंह पर गमछा बांधे एक व्यक्ति को देखा भी था जिसने सब्जी में कुछ मिलाया था. कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर के निर्देश दिए हैं. वहीं मंगलवार को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले को स्वतः संज्ञान लिया.

Exit mobile version