Raipur News: राजधानी रायपुर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए धारदार बटनदार चाकुओं की बढ़ती बिक्री और उनके आपराधिक मामलों में उपयोग को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. इसी क्रम में सिविल लाइन स्थित सी-04 सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अमेज़न, फ्लिपकार्ट, डीटीडीसी, डेलीवरी, ई-कॉमर्स कंपनियों और कोरियर सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और कोरियर एजेंसियों के माध्यम से प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री और डिलीवरी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था. वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित बटनदार चाकुओं को तत्काल हटाना होगा, जिससे आम लोग इन्हें आसानी से खरीद न सकें.
‘चाकुओं की डिलीवरी से करें परहेज’
पुलिस अधिकारियों ने कोरियर और डिलीवरी एजेंसियों को भी आगाह किया कि वे इस प्रकार की सामग्री की डिलीवरी से परहेज करें. साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के चाकुओं का ऑर्डर करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को समय-समय पर बिना विलंब के उपलब्ध कराई जाए. बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में इसी मुद्दे पर एक बैठक हो चुकी है, जिसमें निर्देशों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. एक हत्याकांड में जब्त किया गया बटनदार चाकू फ्लिपकार्ट से डिलीवर किया गया था, जिसके बाद फ्लिपकार्ट पर भी वैधानिक कार्रवाई की गई थी.
पुलिस विभाग की यह पहल न सिर्फ अपराधों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की आपूर्ति पर अंकुश लगाएगी, बल्कि शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।. रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि यदि भविष्य में भी ऐसे मामलों में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कंपनियों और व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
