Vistaar NEWS

दुर्घटना बीमा कराने से पहले सावधान! छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में फंसे लोग, आरोपी ऐसे कर रहे धोखाधड़ी

arrest

फाइल इमेज

CG News: अगर आप भी दुर्घटना बीमा कराने की प्लानिंग कर रहे हैं या कोई आपको बार-बार इसे कराने के लिए दबाव बना रहा है तो उससे पहले सावधान हो जाएं. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो अपनी कंपनी के जरिए दुर्घटना बीमा का लालच देकर करीब 13,97,000 रुपए की धोखाधड़ी कर चुका था.

दुर्घटना बीमा का लालच देकर ठगी

दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में टुलिप ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निवेशकों को दुर्घटना बीमा का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 57 निवेशकों से लगभग 13,97,000 रुपए की ठगी की थी.

ऐसे करते थी ठगी

ASP पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी प्रकाश चंद जैन ने लोगों को यह कहकर निवेश के लिए प्रेरित किया था कि 3500 रुपए जमा करने पर तीन वर्षों में 35 लाख रुपए और अन्य लाभ मिलेंगे. कंपनी ने दुर्घटना बीमा और हाई रिटर्न का सपना दिखाकर लोगों को ठगा. इस संबंध में साल 2016 में छावनी थाना में अपराध क्रमांक 347/2016 दर्ज किया गया था. मामले में IPC की धारा 420, 34 तथा इनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

अलग-अलग राज्यों में कर चुके ठगी

टुलिप ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2008 में जयपुर, राजस्थान में हुआ था. यह कंपनी अजमेर, दुर्ग, इंदौर, हरियाणा, भोपाल व अन्य जगहों पर भी लोगों से धोखाधड़ी कर चुकी है. कंपनी पर कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और राजस्थान में केस दर्ज हैं. राजस्थान सरकार ने इस कंपनी पर पहले ही बैन लगा दिया था. इस मामले में अन्य आरोपी प्रभुदयाल उजाला, मनोज सोनी और सुरेश सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 26 ट्रेनें हुईं रद्द, कई के बदले रूट, रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

मुख्य आरोपी प्रकाश चंद जैन वर्तमान में भोपाल की जेल में एसटीएफ के एक अन्य अपराध में निरुद्ध था. उसे दुर्ग न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के तहत 22 जुलाई को पेश कर गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के लिए उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई में भी जुटी हुई है.

Exit mobile version