Durg: दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी के फ्लैट नंबर E6-37 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद छापेमारी की, और फ्लैट से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया. यह फ्लैट कमल किशोर नायक का है, जो रेलवे में कार्यरत है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
रेलवे कर्मचारी के घर पुलिस का छापा
इस मामले की शुरुआत OLX और एक फर्जी OYO वेबसाइट पर कमल किशोर द्वारा फ्लैट को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से किराए पर देने के विज्ञापन से हुई. कॉलोनीवासियों को फ्लैट में लगातार नए लोगों की आवाजाही पर शक हुआ. इसके बाद कॉलोनी के ही एक युवक और युवती ने ग्राहक बनकर फ्लैट मालिक से संपर्क किया और रविवार शाम 4:30 बजे वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि फ्लैट दिखाने के लिए एक 16 वर्षीय किशोर मौजूद था, जो जोमैटो में भी काम करता है. युवक को गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उसने इसकी जानकारी कमल किशोर को दी.
ये भी पढ़ें- सुशासन तिहार: सक्ति के करिगांव में CM विष्णु देव साय ने लगाई चौपाल, खाट पर बैठ सुनी लोगों की समस्या
इसके तुरंत बाद कमल फ्लैट पर पहुंचा और युवक-युवती को कमरे में बंद कर दिया. शोर-शराबा सुनकर कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और कमल किशोर समेत किशोर को पकड़ लिया. तुरंत स्मृति नगर चौकी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.
आपत्तिजनक सामान हुए बरामद
फ्लैट से 100 से अधिक पुराने मोबाइल फोन, उपयोग की हुई बैटरियां, वायर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, उपयोग किए गए कंडोम, महिलाओं के बाल, कंप्यूटर और कई सीडी जब्त की गईं. साथ ही, एक रजिस्टर भी मिला जिसमें 1950 से रेल हादसों की कटिंग्स चिपकाई गई थीं और उन पर कमल की हैंडराइटिंग में टिप्पणियां थीं. इससे यह मामला और भी रहस्यमयी बन गया है.
