Trains Canceled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. 6 से 8 दिसंबर तक रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली 10 से ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया-भाटापारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस कारण 6 से 8 दिसंबर 2025 तक कई पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. इनमें बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर और गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.
10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 से 8 दिसंबर तक हजारों यात्रियों को परेशानी होने वाली है. बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर के अलावा गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर, इतवारी एक्सप्रेस समेत कई मुसाफिर ट्रेन रद्द रहेंगी.
पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें (6 से 8 दिसंबर)
- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
- गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
- कोरबा-रायपुर पैसेंजर
- रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर
- रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
7 दिसंबर को रद्द ट्रेनें
- रायपुर-कोरबा पैसेंजर
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर
8 दिसंबर को रद्द
- गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन की लिस्ट
इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है. इनमें-
- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर: 6 और 7 दिसंबर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी (बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द)
- गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर: 6 और 7 दिसंबर को गोंदिया के बजाय बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी.
इन ट्रेनों के रद्द होने से कोरबा, रायपुर, बिलासपुर, गेवरा रोड और गोंदिया जाने-आने वाले हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. वहीं, रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की नवीनतम स्थिति की जानकारी स्टेशन या 139 पर जरूर जांच लें.
