Raipur Bedroll Service: छत्तीसगढ़ के यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान बड़ी सुविधा मिलने वाली है. चेन्नई मंडल की तर्ज पर रायपुर रेल मंडल ने भी यात्रियों को स्लीपर क्लास की यात्रा के दौरान बेडरोल (चादर और तकिया) देने की योजना बनाई है. इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए चेन्नई रेल मंडल के अधिकारियों के साथ आइडिएशन और प्लानिंग पर चर्चा शुरु हो गई है. प्लानिंग प्रभावी होने के बाद यात्रियों को स्लीपर क्लास में भी बेडरोल सुविधा मिले. हालांकि, यात्रियों को इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.
दरअसल, दक्षिण रेलवे जोन के चेन्नई मंडल ने पहले ही बेडरोल सर्विस शुरू करने की घोषणा कर दी थी. इसके तहत स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी साफ-सुथरा, सैनिटाइज चादर और तकिया दिया जाएगा. चेन्नई मंडल में ये सुविधा 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी.
स्लीपर क्लास में मिलेगा बेडरोल
बता दें कि, अब तक सिर्फ AC कोच में बेडरोल सुविधा दी जाती थी. इसमें यात्रियों को एक चादर, तकिया, कंबल और हैंड टॉवल दिया जाता था. इसका चार्ज टिकट की कीमत में ही शामिल होता था. लेकिन, अब रेलवे की ओर से पहली बार स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी बेडरोल दिया जाएगा. हालांकि स्लीपर क्लास में यात्रियों को इस सर्विस के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर मंडल भी चेन्नई मंडल की तरह प्लान कर रहा है. शुरुआती स्टेज में SECR की ट्रेनों को टारगेट किया जा रहा है. ट्रेनों को चिन्हित भी कर लिया गया है. नए साल में ये सुविधा शुरू हो जाएगी.
कितना लगेगा चार्ज?
चेन्नई डिवीजन के अनुसार, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री कोच अटेंडेंट को भुगतान कर बेडरोल सेट ले सकेंगे. यह टिकट में शामिल नहीं होगा. इसके लिए अलग-अलग दर तय किए गए हैं. संभव है कि चेन्नई मॉडल ही रायपुर मंडल में लागू होगा. अगर ऐसा हुआ तो यात्रियों काे 50 रुपये में स्लीपर क्लास में ये सुविधा मिलेगी.
बेडरोल का रेट
- पूरा सेट (1 चादर + 1 तकिया + 1 कवर) 50 रुपए
- सिर्फ चादर 20 रुपये
- सिर्फ कवर के साथ तकिया 30 रुपये
10 ट्रेनों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
चेन्नई डिवीजन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस सुविधा को शुरुआती चरण में 10 ट्रेनों में लागू किया जाएगा. अगर यह मॉडल सफल होता है, तो रेलवे इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ा सकती है. रायपुर मंडल में भी इसी मॉडल को टेस्ट-फेज में लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Trains Canceled: रेल यात्री ध्यान दें…. बिलासपुर-रायपुर मेमू समेत 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
चेन्नई मंडल में इन ट्रेनों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
चेन्नई डिवीजन में 10 प्रमुख ट्रेनों में ये सुविधा शुरू होगी और पहले चरण में अगले 3 साल के लिए लागू रहेगी.
- 12685/12686 मैंगलोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 16179/16180 मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस
- 20605/20606 तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 22651/22652 पलघाट एक्सप्रेस
- 20681/20682 सिलम्बू सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 22657/22658 तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12695/12696 तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 22639/22640 अल्लेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
