Vistaar NEWS

नवा रायपुर में सजेगा शब्दों का महाकुंभ, 23 से 25 जनवरी तक होगा रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन, जुटेंगे देश के दिग्गज साहित्यकार

raipur_sahitya_utsav

रायपुर साहित्य उत्सव

Raipur: 23 से 25 जनवरी तक  नवा रायपुर में तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव ‘आदि से अनादि तक’ केंद्रीय विचार के साथ आयोजित किया जा रहा है. साहित्य उत्सव की शुरूआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी. इसमें देश के दिग्गज साहित्यकार शामिल होंगे.

रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन

साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम अटल नगर, नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित किया जाएगा. जहां छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और समकालीन साहित्यिक अभिव्यक्तियों का एक सुंदर संगम देखने को मिलेगा. इस उत्सव को राष्ट्रीय साहित्यिक मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version