नवा रायपुर में सजेगा शब्दों का महाकुंभ, 23 से 25 जनवरी तक होगा रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन, जुटेंगे देश के दिग्गज साहित्यकार
रायपुर साहित्य उत्सव
Raipur: 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर में तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव ‘आदि से अनादि तक’ केंद्रीय विचार के साथ आयोजित किया जा रहा है. साहित्य उत्सव की शुरूआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी. इसमें देश के दिग्गज साहित्यकार शामिल होंगे.
रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन
साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम अटल नगर, नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित किया जाएगा. जहां छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और समकालीन साहित्यिक अभिव्यक्तियों का एक सुंदर संगम देखने को मिलेगा. इस उत्सव को राष्ट्रीय साहित्यिक मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
23 जनवरी को होगा उद्घाटन
रायपुर लिटरेचर फेस्टिवल 23 जनवरी को उद्घाटन भव्य समारोह के साथ किया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, जाने-माने साहित्यकार और सांस्कृतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां इस मौके पर मौजूद रहेंगी. रायपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 देश के अलग-अलग हिस्सों से जाने-माने साहित्यकारों, कवियों, लेखकों, पत्रकारों, विचारकों और क्रिएटिव लोगों को एक ही मंच पर लाएगा. इस इवेंट में साहित्यिक चर्चाएं, किताबों की लॉन्चिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला प्रदर्शनियां आयोजिक की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- CG News: एयरपोर्ट पर सुविधाओं को लेकर हाई कोर्ट सख्त, टॉयलेट-कैंटीन का काम शुरू नहीं होने पर मुख्य सचिव से मांगा जवाब
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ के लोक नृत्यों, लोक गीतों और दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दर्शकों को प्रदेश की जीवंत लोक संस्कृति से परिचित कराया जाएगा. प्रस्तुतियों में के जरिए क्षेत्र के रंगों, संगीत और लोक परंपराओं को दिखाया जाएगा.