Vistaar NEWS

Sarguja: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप- पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने मांगे 10-10 हजार रुपये

Surguja: After the death of two children, the doctor demanded Rs 10,000 each from the family members who went for postmortem

सरगुजा: दो बच्चों की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने गए परिजनों से डॉक्टर ने मांगे 10-10 हजार रुपये

CG News: सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद परिजन किसी तरीके से बाइक में दोनों बच्चों के शव को लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने के एवज में 10-10 हजार रुपये की मांग की. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के बाद फिर से परिजन दोनों बच्चों के शव को लेकर वापस घर गए. इस पूरी घटना से मानवता शर्मसार हुई है.

क्या है पूरा मामला?

सरगुजा के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलसिला में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. रविवार यानी 18 मई की शाम परिजन दोनों बच्चों के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए रघुनाथपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन तब तक शाम हो चुकी थी तो डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजन दोनों बच्चों के शव को वापस घर लेकर पहुंचे.

सोमवार को फिर से बाइक से ही शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे तो डाक्टर ने एक बच्चे के पोस्टमार्टम के एवज में 10 हजार मांगे और फिर पांच हजार के बिना पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. लेकिन जब इसकी जानकारी मीडिया को मिली तो बाद में डॉक्टर ने घंटों बाद पोस्टमार्टम किया लेकिन फिर शव वाहन नहीं मिलने पर लाश को परिवार वाले बाइक से ही घर ले गए.

CMHO ने डॉक्टर का किया बचाव

सरगुजा जिला अस्पताल के CMHO डॉक्टर पीएस मार्को ने कहा कि BMO ने मौके पर जाकर पूछताछ की है. डॉक्टर ने पैसे नहीं मांगे. वे पहले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. जब उन्हें पता चला कि पानी में डूबने से कुछ मुआवजा दिया जाता है तो वे पोस्टमॉर्टम कराने आए थे.

ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! अब सेकेंड एसी में अपग्रेड हो सकेगा स्लीपर का टिकट

चीफ मेडिकल ऑफिसर आगे कहा कि आरोप लगे हैं तो टीम गठित कर इसकी जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही शव वाहन के लिए भी परिजनों ने ही मना किया था.

Exit mobile version