रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! अब सेकेंड एसी में अपग्रेड हो सकेगा स्लीपर का टिकट

Railway Seat Upgardation News: अब स्लीपर सीट का टिकट 3 इकोनॉमी, थर्ड एसी, सेकंड एसी तक अपग्रेड किया जा सकेगा. सेकंड एसी क्लास का टिकट फर्स्ट एसी में अपग्रेड होगा. रेलवे अपग्रेड के लिए सभी खाली सीटों का इस्तेमाल करेगा
Now sleeper class ticket can be upgraded to second AC class

अब स्लीपर क्लास का टिकट सेकेंड एसी क्लास में अपग्रेड हो सकेगा

Railway Seat Upgradation News: रेल से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन की खाली सीटों के बेहतर इस्तेमाल के लिए रेलवे अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है. अब आपका स्लीपर का टिकट सेकंड एसी क्लास में भी अपग्रेड हो सकेगा. भोपाल रेल मंडल की बात करें तो यहां से गुजरने वाली 300 पैसेंजर ट्रेनों में अब सात हज़ार टिकट अपग्रेड किए जा सकेंगे. पहले यह संख्या सिर्फ़ चार हज़ार तक थी. अपग्रेडेशन में आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कोटे के तहत या फिर रियायती दर पर बुक टिकट में अपग्रेडेशन नहीं होगा.

सिंटिंग और बर्थ दोनों में होगा अपग्रेडेशन

अपग्रेडेशन का यह नियम सभी तरह की ट्रेनों में इस्तेमाल होगा, जिन ट्रेनों में सिर्फ़ बैठने वाली सीटें होती हैं और जिनमें लेटने वाली बर्थ होती हैं. सिटिंग सीट की बात करें तो इसमें अपग्रेडेशन सेकंड सीटिंग यानी 2एस से शुरू होकर चेयर कार सीसी, एग्जीक्यूटिव चेयर कार ईसी, विस्टाडोम एग्जीक्यूटिव चेयर कार तक होगा.

वहीं, स्लीपर सीट का टिकट 3 इकोनॉमी, थर्ड एसी, सेकंड एसी तक अपग्रेड किया जा सकेगा.
इसके साथ ही यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि अपग्रेडेशन केवल उन्हीं क्लासों में होगा जो उस ट्रेन में उपलब्ध हैं. सेकंड एसी क्लास का टिकट फर्स्ट एसी में अपग्रेड होगा.

जरूरी नहीं कि अपग्रेड होकर लोअर बर्थ ही मिले

लोअर बर्थ वाले पैसेंजर अपग्रेड विकल्प सोच-समझकर चुनें. दरअसल, अगर आपने लोअर बर्थ चुनी है तो यह ज़रूरी नहीं है कि अपग्रेड क्लास में भी लोअर बर्थ ही मिले. वैसे लोअर बर्थ वाले पैसेंजर को इसके लिए अलग से एक मैसेज भी दिखेगा. इसके लिए सिस्टम अपडेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: परीक्षा का समय बदलने को लेकर NSUI का हंगामा, रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का ताला तोड़ा

सभी खाली सीटों का होगा इस्तेमाल

रेलवे अपग्रेड के लिए सभी खाली सीटों का इस्तेमाल करेगा. इसका मतलब है कि करंट बुकिंग में किसी भी क्लास में सीट को रिज़र्व नहीं रखा जाएगा. अगर आगे चलकर कोई नई क्लास शुरू होती है तो उसमें भी किराए के आधार पर दो क्लास ऊपर अपग्रेड किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें