Bilaspur: बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है. जहां बाइक पर आए तीन नकाबपोशों ने किरारी निवासी राजू सिंह और चंद्रशेखर सिंह पर हमला किया. गोलीबारी में दोनों घायल हो गए. दोनों घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश ताडेकर ने घटना की पुष्टि की है. इस मामले को लेकर पुलिस सुपारी किलिंग की आशंका जता रही है. बता दें कि मस्तूरी का ये इलाका अपराध के लिए कुख्यात है.
खबर में अपडेट जारी है….
